CarChalao24

Honda NX500 की अनोखी मोटरसाइकिल ना कहीं देखी होगी होने जा रही है लॉन्च, अभी करे बुकिंग इस कीमत पर

Honda NX500 Specifications

Honda NX500 Specifications

Bikes News: अपने आधुनिक मोटरसाइकिलों और गाड़ियों की बदौलत होंडा वर्तमान में एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक बार फिर से होंडा ऐसी बाइक लाने की तैयारी में है जो मार्किट में खलबली मचा देने वाली है। NX 500 नामक यह एडवेंचर बाइक ऐसी है जो ना कहीं देखी गई है और ना ही सुनी गई है। जल्द ही इस बाइक को भारतीय बाजार में लांच किया जाने वाला है जिसके बारे में हम महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। 

Honda NX500 Specifications 

Displacement471 cc
Fuel Capacity 17.5 L
No. of Cylinders2
Gear Box6 Speed
Expected Price7 to 7.5 Lakhs

Honda NX500 Features 

होंडा NX500 एक एक ऐसी बाइक है जो अपने फीचर्स के साथ मार्किट में अपनी नई पहचान बनाती है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है इसका एडवांस इंजन जो बाइक इसे शक्तिशाली बनाता है। इसके साथ ही बाइक में आपकोडिजिटल 5 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगी जिसमें आप  स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशंस के साथ-साथ वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसी सुविधाओं को इस्तेमाल में ला सकेंगे। इस तरह के फीचर्स के साथ यह एक बेहतरीन एडवेंचर बाइक कहलाती है। 

Honda NX500 Features 

Honda NX500 Style 

स्टाइल के मामले में इस बाइक में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। दिखने में यह बाइक बड़ी है और एकदम बोल्ड लुक के साथ आती है। इसमें आपको एक विंडस्क्रीन मिलता है जो बाइक को काफी आकर्षक बनाता है। बाइक का यह आकर्षण और भी बढ़ जाएगा जब आप इसपर लगे हुए एलईडी टर्न इंडिकेटर और एक एलईडी हेडलाइट को देखेंगे। 

Honda NX500 Style 2024

Honda NX500 Engine

दोस्तों इस बाइक में 471 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन है जो लिक्विड से कूल होता है। यह इंजन इतना शक्तिशाली है कि 47 बीएचपी की ताकत और 43 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इसमें 6 स्पीड गियर को जोड़ा गया है जो बाइक को स्मूथ और तेज बनाता है। इस गियर सिस्टम की वजह से यह बाइक बड़ी ही तेज़ी के साथ गति बदल सकती है जिससे आप अपने सफर को आसान बना सकते हैं। 

Honda NX500 Suspensions And Brakes

इस बाइक में ऐसा सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है जो बाइक को ख़ास और सुरक्षित है। इसके फ्रंट में USD फोर्क्स लगे हैं जिससे बाइक को बेहतरीन स्थिरता और कंट्रोल मिलता है। साथ ही इसमें हाई परफॉरमेंस वाले डुअल चैनल ABS के साथ डुअल 296mm डिस्क ब्रेक्स फ्रंट में और रियर में सिंगल 240mm डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं जिसकी वजह से बाइक आसानी से रुक सकती है। 

Honda NX500 Suspensions And Brakes

Honda NX500 Price In India

यदि Honda NX500 के कीमत के बारे में बात की जाए तो आपको जान लेना चाहिए कि कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन माहिरों का ऐसा मानना है कि यह बाइक 7 लाख रुपये से 7.50 लाख तक के एक्स शो रूम की कीमत में लांच हो सकती है। यानि यह बाइक उन लोगों के लिए बढ़िया होगी जो बढ़िया बजट के साथ एक स्टाइलिश और बोल्ड बाइक खरीदना चाहते हैं। 

Honda NX500 Price In India

Honda NX500 Launch Date 

यह जानकर आपको बहुत ही ख़ुशी होगी की आधिकारिक तौर पर Honda NX500 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इस बाइक को 50 हजार रूपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। कुछ समय पश्चात ही इस बाइक को लांच कर दिया जाएगा और इसकी डिलीवरी भी स्टार्ट हो जाएगी। यानिकि अपने सपनों की बाइक प्राप्त करने का यह आपके पास अच्छा मौका है। 

बुकिंग वेबसाइट लिंक – https://www.hondabigwing.in/NX500

Conclusion 

इतने सारे फीचर्स जानने के बाद आखिर में हम कह सकते हैं कि Honda NX500 अपने दमदार फीचर्स और हाई परफॉरमेंस के साथ बाइक प्रेमियों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। बुकिंग भी इस बाइक की शुरू हो चुकी है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं।

Exit mobile version