CarChalao24

Honda Space Hub EV Car – फ्यूचर की नई कार देखकर हर कोई है हैरान, आखिर क्या है ये बवाल देखिये पूरी जानकारी

Honda Space Hub EV Car

जब बात इलेक्ट्रिक वाहनों की आती है तो होंडा हमेशा से ही इस क्षेत्र में अपनी एहम भूमिका निभाता आ रहा है। हाल ही में CES 2024 का भी आयोजन किया गया जिसमें कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी Honda Space Hub EV को लांच कर दिया है जो काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी इस कार ने बवाल मचा दिया है। चलो फ्यूचर की इस नई कार की खूबियों के बारे में जानते हैं। 

Honda Space Hub Specifications

Motor TypeElectric Motor
Seating Capacity 6 Seater
TransmissionSingle Speed Automatic
FuelDiesel
Made inAmerica

Honda Space Hub Features 

Honda Space Hub Specifications

वैसे तो यह गाड़ी को विशेषताओं की भरमार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। लेकिन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चूका है इसका डिज़ाइन जिसमें बेहतरीन रूपरेखा, स्मूथ लाइन और एडवांस एयरोडायनामिक्स मिलते हैं। वैसे इसका इंटीरियर भी कम नहीं है, क्योंकि यह इंटीरियर हाई क्वालिटी वाले मेटेरियल, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और आरामदायक सीटों के साथ तैयार किया गया है। 

इसके अलावा Honda Space Hub में लेटेस्ट इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग करके कंपनी ने एक शक्तिशाली गाड़ी लोगों के सामने पेश की है। सुरक्षा के मामले में भी इसमें काफी सारे फीचर्स शामिल किये जाने वाले हैं। सरल शब्दों में अगर समझें तो इस गाड़ी में आपको हर वह फीचर मिलने वाला है जो एक सफल कार में होना चाहिए।

Honda Space Hub Price

Honda Space Hub EV Car की आधिकारिक कीमतों के बारे में अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माहिरों का ऐसा मानना है कि इस कार की कीमत लगभग 50 हजार डॉलर यानि 41 लाख रूपये से शुरू हो सकती है। इस कीमत में आपको ढ़ेर सारे फीचर्स मिलने वाले हैं जिससे आप बेहद आसान और आरामदायक तरीके से सफर कर पाएंगे। 

Honda Space Hub Battery

Honda Space Hub

बैटरी के मामले में भी यह कार बेहतरीन साबित होने वाली है। क्योंकि कंपनी का दावा है कि केवल 15 मिनट में ही यह कार 80% तक चार्ज हो जाने वाली है। फुल चार्ज के साथ यह कार 600 से 800 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है जो कम नहीं है। ऐसे में आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह बैटरी कितनी ख़ास होने वाली है। 

Honda Space Hub Top Speed 

होंडा स्पेस हब की टॉप स्पीड के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कंपनी द्वारा यह दावा जरूर किया जा रहा है कि यह कार महज 7 सेकंड में 90 किमी/घंटा की से भी ज़्यादा की रफ़्तार हासिल कर सकती है। यानिकि टॉप स्पीड भी इस कार की बढ़िया होगी। ऐसे में जिन लोगों को रेसिंग का शौक है तो उनके लिए यह गाड़ी एक काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। 

Honda Space Hub Interior 

चर्चा का विषय बन रही इस कार में आपको काफी सारे बढ़िया बढ़िया फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको वॉइस कंट्रोल सिस्टम मिलेगा जो आपके आदेशों का तुरंत जवाब देगा। आराम और सुविधा के लिए आपको क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम की सुविधा मिलती है जिससे कार के अंदर का तापमान पूरी तरह कंट्रोल में रहता है। इस तरह के काफी सारे फीचर्स आपको इसके इंटीरियर में मिलने वाले हैं। 

Honda Space Hub Launch Date in India

दोस्तों Space Hub EV के लांच होने को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इसकी लांच डेट की आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन कंपनी का कहना है कि इस कार को वर्ष 2026 तक इस मॉडल को वैश्विक स्तर पर लांच किया जाएगा। उत्तरी अमेरिका से शुरू होते हुए जापान, एशिया, यूरोप, अफ्रीका और फिर मध्य पूर्व में इस कार को लांच किया जाने वाला है। 

Conclusion 

होंडा की इस कार के प्रदर्शन और फीचर के बारे में सोच-विचार करने पर हमें मालूम होता है कि न केवल इस कार से आप आरामदायक सफर कर सकते हैं बल्कि इसके स्टाइलिश लुक के साथ ही आप अन्य लोगों को आकर्षित भी कर सकते हैं। 

Exit mobile version