Hyundai Creta Sales: हुंडई क्रेटा 10 लाख ग्राहकों का दिल जीतने में हुई सफल, हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने बिकने वाली एसयूवी बन गई है । हुंडई ने बताया कि उनकी मिड साइज एसयूवी केट ने एक मिलियन यूनिटकी बिक्री कर दी है इसका मतलब यह है कि 9 साल में हर मिनट एक एसयूवी क्रेटा की बिक्री हुई।
हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में 2015 में लाई गई थी, उस समय किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यह गाड़ी बाजार में इतनी बड़ी हिट होगी, इस 9 साल में ग्राहकों ने हुंडई को काफी प्यार दिया, फिलहाल हुंडई आपने सेकेंड जनेरेशन वर्जन फेसलिफ्ट मे है।
हर 5 मिनट में हो रही है क्रेटा की बिक्री :
हुंडई क्रेटाने को पिछले 9 सालों में ग्राहकों का खूब प्यार मिला है, इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड मिड साइज एसयूवी बन गयी है, हुंडई ने बताया कि उन्होंने जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था, जिसकी ऑलरेडी 51,000 से ज्यादा की बुकिंग की जा चुकी है।
हुंडई मोटर्स ने क्या कहा?
हुंडई मोटर्स के सीईओ(CEO) तरुण गर्ग ने बताया की “ हुंडई क्रेटा एक ऐसा ब्रांड है जिसे ग्राहकों का जबरदस्त प्यार मिला है।
भारतीय सड़कों पर 1 मिलियन से अधिक क्रेटा के साथ, ‘CRETA’ ब्रांड ने अपनी एसयूवी छवि को बनाए रखा है। हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा को भी ग्राहकों द्वारा काफी जयादा पसंद किया जा रहा है।
और अब तक 60,000 से भी अधिक बुकिंग हो चुकी है। हमारे ग्राहकों ने क्रेटा के प्रति जो प्यार और विश्वास दिखाया है, उसके लिए हम बहुत ही आभारी हैं।
अब लॉन्च होगा एन-लाइन वेरिएंट
साथ ही साथ कंपनी का दावा है कि SUV केटा की 2.80 लाख से ज्यादा यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जा चुका है, यह एसयूवी मॉडल लाइनअप में तीन इंजनऑप्शन के साथ मिलेगा जिसमें जिसमें एक 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल, एक 115bhp, 1.5L पेट्रोल, और एक 116bhp, 1.5L डीजल इंजन शामिल है. कंपनी क्रेटा एसयूवी का स्पोर्टियर एन लाइन वेरिएंट भी तैयार कर रही है, जिसके फरवरी या मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है ।