Maruti suzuki eWX Tata Tiago को पीछे छोड़ देगी अपनी बेहतरीन प्रदर्शन Maruti suzuki भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी है मारुति सुजुकी ऑल इंडिया प्लेटफार्म में नंबर 1 पेट्रोल कार विक्रेता कम्पनी है लेकिन वर्तमान स्थिति में कम्पनी के पास कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है।
लेकिन अब जल्द ही मारुति कंपनी अपनी इस कमी पूरा करने वाली है। और अब भारतीय बाजारों में पेश करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार suzuki eWX को जिसे ऑटो एक्सपो में पेश किया जा चुका है।
Table of Contents
Maruti suzuki eWX
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Maruti suzuki eWX concept की लंबाई 3.4 जो की भारतीय बाजार में बिक्री के लिए मौजूद एस प्रेसो से भी छोटी है।इसकी लंबाई 3395 mm चौड़ाई 1475 mm और ऊंचाई 1620 mm है।
कंपनी की बड़ी निवेश
MSIL ने पुष्टि की है कि उसके सभी इलेक्ट्रिक वाहन ‘बोर्न ईवी ’ आर्किटेक्चर पर बेस्ड होंगे। न कि ICE के इलेक्ट्रिक वर्जन प्लेटफार्म के अलावा कंपनी बैटरी पैक को भी स्थानीय तौर पर बनाने का लक्ष्य ले कर चल रही है।
कम्पनी की बड़ी योजना
कंपनी पहले ही भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के स्थानीय तौर पर निर्माण के लिए 10,000 करोड़ रूपए से ज्यादा के निवेश की घोषणा कर चुकी है। यह निवेश वाहनों के निर्माण और बैटरी सेल के लोकलाइजेशन दोनों के लिए किया गया है। कंपनी का लक्ष्य इस दशक के अंत तक भारतीय बाजार में तकरीबन 6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करना है।
चीनी कम्पनी BYD के साथ साझेदारी
और साथ ही मारुति सुजुकी ने अपनी अपकमिंग eVX मिड size electric SUV के लिए ब्लेड सेल के आपूर्ति के लिए BYD के साथ समझौता किया है।
Maruti electric eWX
नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक 2023 में जापान मोबिलिटी शो में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के पेश eWX कॉन्सेप्ट का बेस्ड होने का उम्मीद है। maruti suzuki eWX इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट लीडर टाटा टियागो ईवी पहली बार कार खरीददारों के बीच बेहद प्रचलित है जो एक इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं।
Maruti suzuki eWX hatchback
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए कई ईवी पर काम कर रही है. हमारे बाजार में लॉन्च होने वाली पहली मारुति इलेक्ट्रिक कार eVX SUV 2024 के अंत में लॉन्च हो सकती है. साथ ही कंपनी एक एंट्री-लेवल ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक पर भी काम कर रही है, जिसे 2026-27 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा