CarChalao24

Maruti Suzuki eVX- ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होगी मारुति eVX!, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Maruti Suzuki eVX 2024

Maruti Suzuki eVX 2024

Maruti Suzuki eVX 2024 – मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है जिसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। विभिन्न जगहों पर इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। ग्राहकों को भी इस गाड़ी का लुक ख़ूब लुभा रहा है। चलो इस गाड़ी की कुछ दिलचस्प बातों को जानते हैं। 

Maruti eVX Specifications

Fuel TypeElectric
Battery Capacity 60 kWh
Range up-to 550 km
Body TypeSUV

Maruti eVX में ADAS

Maruti eVX Specifications

ADAS का पूरा नाम Advanced Driver Assistance Systems जिसे Maruti eVX में शामिल किया जाना है। इस टेक्नोलॉजी में आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और ट्रैफिक साइन रेकग्नाइज़ होने जैसे फीचर्स मिलते हैं जिसकी वजह से आप एकदम सुरक्षित और आसान तरीके से सफर कर पाते हैं। इस तरह के एडवांस फीचर्स के साथ मारुती की यह पहली कार होगी। 

Maruti Suzuki eVX का डिज़ाइन 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से यह कार लोगों का दिल जीत रही है। कार के पीछे की तरफ आपको पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई को कवर करने के लिए होरिजेंटल एलइडी लाइटबार मिलेंगे जिससे गाड़ी को स्टाइलिश लुक मिलता है। वहीं हाई–माउंटेडस्टॉप स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना और एक स्लोव टैरिस जैसे फीचर्स इसकी सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं। 

Maruti Suzuki eVX की अनुमानित बैटरी-रेंज

मारुती की अपकमिंग eVX में अनुमानित तौर पर 45kWh या 60kWh बैटरी पैक का उपयोग किये जाने की उम्मीद है। यानि केवल सिंगल चार्ज के साथ यह कार 500 किलोमीटर से भी ज़्यादा का सफर तय कर सकती है। इसका डिज़ाइन और लुक MG ZS EV से कुछ मिलता है जिससे अन्य SUVs को भी टक्कर मिलेगी। इसका अर्थ है कि एक ही कार में आपको बढ़िया लुक भी मिलेगी और रेंज भी। 

Maruti SuzukieVX Launch Date 

जहां तक Maruti eVX को लांच करने की बात है तो आधिकारिक तौर पर इसकी लांच डेट के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माहिरों द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे इस वर्ष यानिकि 2024 के अंत तक लांच किया जा सकता है। एसयूवी के चाहने वालों को इस कार के लांच होने का बेसब्री से इंतज़ार है। 

Maruti Suzuki eVX Price 

लांच डेट की तरह इसकी कीमत के बारे में भी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लोगों द्वारा यह कीमत के तरह तरह के आकलन किये जा रहे हैं। यह उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 21 लाख रुपये से लेकर 27 लाख रुपये तक की हो सकती है। इस कीमत में आपको एडवांस और स्टाइलिश फीचर्स मिलने वाले हैं। 

निष्कर्ष 

देखिये टाटा, हुंडई, महिंद्रा, किआ और एमजी जैसे ब्रांड्स पहले ही इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में पहले ही कब्ज़ा जमाए बैठे हैं। लेकिन मारुती की यह पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिससे इन ब्रांड्स को कड़ी टक्कर होगी। अब देखना यह होगा कि मारुती किस तरह से अन्य कारों को कड़ी टक्कर देगी। वैसे इन ब्रांड्स को भी सुचेत होने की जरूरत है क्योंकि फीचर्स के मामले में मारुती अपनी कारों में कोई कसर नहीं छोड़ती। 

Exit mobile version