भारत में लॉन्च हुई नई 2024 MG Astor लग्जरी कार निर्माता कंपनी MG मोटर इंडिया ने अपने शानदार लुक वाले नए MG Astor को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। सामने आई खबरों के मुताबिक यह कंपनी का ICE मॉडल में एंट्री लेवल मॉडल भी है। इस new 2024 MG Astor को कई नए बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस SUV को मामूली कॉस्मेटिक और तकनीकी बदलाव के साथ पेश किया है।
Table of Contents
2024 MG Astor exterior features
MG Astor ,MG ZS EV पर आधारित है। MG Astor (4.3m) MG Hector (4.6m) (0.3 m) छोटी होगी ।फ्रंट में ZS EV से भिन्न तत्वों में एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया Horizontal ग्रिल,डायमंड कट 17 इंच के एलॉय व्हील्स और फिर एलईडी डीआरएल के साथ नई हेड लाइट्स साथ ही फॉग लाइट भी शामिल है। पीछे की ओर नया बम्फर है जिसमें एक फॉक्स स्किड प्लेट के साथ डुअल एग्जॉस्ट भी लगा हुआ है।
2024 MG Astor interior features
MG Astor के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट सीट्स के लिए वेंटिलेशन फीचर,वायरलेस चार्जर , वायरलेस एंड्रायड ऑटो एंड एप्पल कार्पले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और एडवांस्ड यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड आई – स्मार्ट 2.0 जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा कार में ऑटोमैटिकक्लाइमेट कंट्रोल , पैनोरमिक सनरूफ,क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एडजेस्टमेंट ड्राइवर सीट जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है।नई MG Astor अब iSmart 2.0 के साथ 80 से भी अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है।
इस new Astor में पर्सनल AI असिस्टेंट और 14 ऑटोनॉमस लेवल 2 फीचर्स हैं। जो मिड रेंज रडार और मल्टी पर्पज कैमरा से काम करते हैं इसमें ADAS फीचर भी शामिल है।
इसके अलावा इसमें वॉइस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम भी दिया गया है। जिससे वेदर से जुड़ी इनफॉर्मेशन और क्रिकेट अपडेट्स के जानकारी भी ले पाएंगे।इसमें कई एंटी थेफ्ट फीचर के तौर पर डिजिटल key फंक्शनैलिटी मिलेगी जो कि बिना नेटवर्क कनेक्शन के भी काम करती है।
2024 MG Astor engine features
बात करें इसके इंजन फीचर की तो नए MG Astor में मौजूदा मॉडल के समान दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
इसमें 1. 3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5, 600आरपीएम पर 138 बीएचपी की शक्ति और 144 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इसमें 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है। वहीं दूसरा इंजन 1.5 नेचुरली एस्पिरेटड है इसकी क्षमता 108 बीएचपी की शक्ति और 4400आरपीएम पर 144nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है। इसको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
2024 MG Astor variants
2024 MG Astor को sprint ,shine ,select sharp pro और savvy pro वेरिएंट में पेश किया गया है।इस कार में iSmart 2.0 के साथ 80 से भी अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
2024 MG Astor price
MG Astor को चार वेरिएंट्स में पेश किए गए हैं इस नए Astor की शुरूआती कीमत 9.78 लाख है और फूल लोडेड वेरिएंट के लिए यह 16.78 लाख रूपए तक एक्स शोरूम कीमत जाती है