CarChalao24

स्पोर्टी ड्राइविंग… जबरदस्त बूट स्पेस! आ गई Tata Nexon CNG, देश की पहली SUV जिसमें मिलेगा ये ख़ास फीचर

Tata Nexon CNG SUV

जब भी हमारे देश में बेहतरीन और किफायती कारों की बात होती है तो टाटा का नाम जरूर आता है। इसी बीच टाटा ने अपने पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी करते हुए एक और कार टाटा Nexon CNG को लोगों के सामने पेश कर दिया है जो हमारे देश की पहली ऐसी कार होगी, जो टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन CNG पर चलने वाली है। यह कोई साधारण सीएनजी कार नहीं, बल्कि इसके शानदार इंजन के साथ आपको स्पोर्टी ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा। तो चलो इस कार की कुछ ख़ास बातें जानते हैं। 

Tata Nexon CNG Features

Tata Nexon CNG Features

फीचर्स की अगर बात करें तो टाटा नेक्सॉन सीएनजी किसी को भी पीछे छोड़ सकती है। स्पोर्टी ड्राइव के अनुभव के लिए आपको इसमें दमदार टर्बोचार्ज्ड इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसके साथ ही साथ 300 लीटर का विशाल बूट स्पेस है जो किसी भी लंबी ट्रिप के लिए काफी है। मनोरंजन के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम से लेकर कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी तक की उपलब्धता मिलती है। कुल मिलाकर इसमें हर वह फीचर उपलब्ध है जो एक मज़ेदार स्पोर्टी कार में होना चाहिए। 

Tata Nexon CNG Powertrain 

सीएनजी वाली इस कार में 230 लीटर की बड़ी बूट स्पेस मिलेगी जिसमें आप अपनी यात्रा का जरूरी सामान रख सकते हैं। 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन 108 बीएचपी पावर और 170Nm पिक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इससे आपको एक शानदार ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा। आपको जान लेना चाहिए कि टाटा मोटर्स की टियागो और टिगोर भारत की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक कारें हैं, जबकि Nexon CNG मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Tata Nexon CNG Mileage

माइलेज के मामले में भी Tata Nexon CNG आपको ज़रा भी निराश नहीं करेगी। माहिरों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गाड़ी लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी जोकि आम पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की तुलना में काफी बेहतर है। यानिकि आप सफर भी ज़्यादा कर पाएंगे और आपके पैसों में भी बचत होगी। 

Tata Nexon CNG Price in India  

फ़िलहाल तो टाटा मोटर्स ने Nexon CNG को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। वैसे Nexon पेट्रोल की कीमत 7.56 लाख रुपये से शुरू हो रही है और इसका CNG वेरिएंट थोड़ा महंगा होना तय है। 

YouTube- AskCarGuru– Tata Nexon CNG All Details 🔥 Ask CarGuru

Conclusion 

Tata Nexon CNG का लांच होना भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक महत्त्वपूर्ण मोड़ है। क्योंकि इस कार से लोगों को न केवल स्पोर्टी ड्राइविंग का अनुभव मिलने वाला है, बल्कि साथ ही साथ सीएनजी गाड़ी होने के कारण लोग पैसों की बचत भी कर सकते हैं। ऐसे में कीमतें अगर इस कार की उचित रहती हैं तो Nexon CNG भारतीय बाजार में तहलका मचा सकती है।

Exit mobile version