Tata Safari Facelift 2024: 7 सीटर कारों की लिस्ट में का नाम पहले नंबर पर आता है जो भारत की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी है। इसी लोकप्रियता को देखते हुए टाटा ने इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वैरिएंट लांच कर दिया है जिसकी डिलीवरी भी चालु हो चुकी है। इस आर्टिकल में हम इस टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे।
Table of Contents
- 1 टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Features
- 2 टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Price in India
- 3 टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Colors
- 4 टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Mileage
- 5 Tata Safari Facelift 2024 Top Speed
- 6 टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Interior
- 7 टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Exterior
- 8 Tata Safari Facelift 2024 Launch Date in India
- 9 Conclusion
Tata Safari Facelift 2024 Specifications
Engine | 1956cc |
Seating Capacity | 6,7 |
Transmission | Automatic |
Fuel | Diesel |
Expected Launch | 2024 |
टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Features
वर्तमान में चर्चा का विषय बन रही Tata Safari Facelift 2024 में पावर स्टीयरिंग और पावर विंडोज फ्रंट, एयर कंडीशनर और आटोमेटिक क्लाइमेट चेंज जैसे ऐसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपकी ड्राइविंग को बेहद आरामदायक बनाते हैं।
वहीं सुरक्षा की बात करें तो इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पैसेंजर एयरबैग्स के साथ-साथ एलॉय व्हील्स भी मिलते हैं जिससे आपकी सुरक्षा कई गुना तक बढ़ जाती है। इन सभी विशेषताओं के साथ टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 भारत में बहुत ही पॉपुलर हो रही है।
टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Price in India
टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 की कीमत 16.19 लाख से 27.34 लाख रुपये के बीच में होने वाली है। इसके अलग अलग वैरिएंट की अलग अलग कीमत हो सकती है। ऐसे में यह गाड़ी कम बजट के साथ एक अच्छी SUV साबित हो सकती है।
टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Colors
टाटा की यह शानदार गाड़ी 7 खूबसूरत रंगों में उपलब्ध होने जा रही है जिसमें से अपनी सुविधा और पसंद के हिसाब से आप कोई भी Colour सेलेक्ट कर सकेंगे। चलो जानते हैं कि कौन कौनसे कलर इस गाड़ी के लिए उपलब्ध मिलने वाले हैं:-
Stardust Ash |
Lunar Slate |
Cosmic Gold |
Galactic Sapphire |
Supernova Coper |
Oberon Black |
Stellar Frost |
टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Mileage
माइलेज के मामले में Tata Safari Facelift 2024 आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगी। क्योंकि इस गाड़ी की माइलेज 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर है जो इसे SUV की श्रेणी में एक सबसे बढ़िया कार बनाती है। ऐसे में लंबे सफर और दैनिक उपयोग के लिए यह गाडी आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है।
Tata Safari Facelift 2024 Top Speed
शहरी सड़कों के साथ साथ खुली हाईवे पर चलाने के लिए यह एक बहुत ही बढ़िया गाड़ी है क्योंकि नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट 175 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आती है जिससे यह एक शक्तिशाली और तेज़ ड्राइविंग के लिए बेहतरीन गाडी कहलाती है।
टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Interior
टाटा सफारी फेसलिफ्ट का एडवांस और हाई-लेवल इंटीरियर आपका दिल जीत लेने वाला है। इसके इंटीरियर में आपको टैकोमीटर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, और एक ग्लव कम्पार्टमेंट जो आपकी ड्राइविंग को आसान बनाता है। साथ ही इसमें 10.24 इंच डिजिटल क्लस्टर भी मिलेगा जो इसे आसानी से पढ़ने योग्य बना देगा।
टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2024 Exterior
जिस तरह से इस गाड़ी का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है, उसी तरह से इसका एक्सटेरियर भी आपको बहुत ही सुंदर मिलेगा जिसमें आपको एडजस्टेबल हेडलाइट्स, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, और रियर विंडो डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tata Safari Facelift 2024 Launch Date in India
टाटा सफारी फेसलिफ्ट की इतनी सारी विशेषताओं के बारे में जानकर अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस कार की प्रि-बुकिंग और डिलीवरी की प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो चुकी है। यानिकि जल्द ही आपको यह कार बाजार में उपलब्ध मिलने वाली है।
Conclusion
दोस्तों टाटा सफारी के ढ़ेर सारे कलर ऑप्शन, बेहतरीन माइलेज और खूबसूरत डिज़ाइन इसे हर तरह के ड्राइवर के लिए एक अच्छी SUV कार बनाते हैं। निश्चित रूप से एसयूवी प्रेमियों के लिए यह गाड़ी एक बेहतरीन विकल्प बनाने वाली है।