CarChalao24

Tata Safari Red Dark Edition: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स ने पेश किया सफारी का रेड डार्क एडिशन, जानिए क्या है खासियत

bharat mobility expo tata safari red darkedition 2024

bharat mobility expo tata safari red darkedition 2024

दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में हमें नए नए वाहन देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच टाटा ने भी अपनी लोकप्रिय सफारी एसयूवी का आकर्षक और ताज़ा रेड डार्क एडिशन पेश कर दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। कार निर्माता का कहना है कि “यह एक नया #DARK पर्सनैलिटी है जो स्पोर्टीनेस और मैगनेटिक प्रोफाइल को दिखाता है.” तो देर किस बात की, आईये इस स्पेशल एडीशन की कुछ खासियतों के बारे में जानते हैं। 

Tata Safari Red Dark Edition Features

Tata Safari Red Dark Edition Features

जब आप इस एसयूवी को बाहर से देखेंगे तो यह आपका दिल जीत लेगी जिसके हेडलाइट पर लाल रंग का इंसर्ट, लाल ब्रेक कैलिपर और लाल सफारी बैजिंग और भी खास बनाते हैं। टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी के मामले में भी यह कार किसी से कम नहीं है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इसके साथ ही साथ आपको 10.25 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, जेस्चर-इनेबल्ड टेलगेट, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मेमोरी फंक्शन, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ 4-वे एडजेस्टेबल को-ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबियंट लाइटिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं इस गाड़ी में मिलने वाली हैं। 

Tata Safari Red Dark Edition Powertrain

यदि पॉवरट्रेन की बात की जाए तो आपको जान लेना चाहिए कि इसके पावरट्रेन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। 2.0-लीटर डीजल इंजन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है जो 170 पीएस की शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क का जेनरेट उत्पन्न करता है। इससे आप खुद ही यह कार की कार्यक्षमता का अंदाज़ा लगा सकते हैं। 

Tata Safari Red Dark Edition Interior 

Tata Safari Red Dark Edition Interior 

टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन का इंटीरियर कारमेलियन रेड और स्टील ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है जो इसे शानदार लुक देता है। इसकी डार्क क्रोम इंसर्ट और लाल लेदरेट अपहोल्स्ट्री यह लुक को और भी आकर्षक बना देते हैं। इसके डैशबोर्ड पर जब आप नज़र डालेंगे तो लाल एलईडी स्ट्रिप लाइट मिलेगा वह भी स्टील ब्लैक फिनिश के साथ। 

Tata Safari Red Dark Edition Exterior

Tata Safari Red Dark Edition 2024

टाटा का यह सफारी रेड डार्क एडिशन ऑल-ब्लैक केबिन के साथ आता है रेड इंसर्ट दिए गए हैं। इसके रेड इन्सर्ट पर आपको हेडलाइट्स, ब्रेक कैलिपर्स और फ्रंट डोर आदि उपलब्ध मिलेंगे। इन सब के अलावा भी इसमें फ्रंट फेंडर पर भी ‘डार्क’ बैजिंग दी गई है और इसमें 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स लगे हुए मिलेंगे। 

Tata Safari Red Dark Edition Cabin

इसके केबिन के अंदर की तरफ ब्लैक कलर थीम के साथ रेड डिज़ाइन एलिमेंट्स उपलब्ध मिलते हैं। डैशबोर्ड पर भी रेड एम्बिएंट लाइटिंग उपलब्ध मिलते हैं। जबकि सेंटर कंसोल पर ग्रैब हैंडल्स और डोर पर रेड पैडिंग की मदद से इस एसयूवी को एक प्रीमियम लुक मिलता है। 

Tata Safari Red Dark Edition Safety Features

टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन में सुरक्षा को भी महत्त्व मिलता है। इसमें सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स उपलब्ध मिलते हैं। जान लें कि 360-डिग्री कैमरा भी उपलब्ध मिलता है जिससे परिवेश पर नज़र रखने में मदद मिलती है। और भी आधुनिक सुरक्षा के लिए इसमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडीएएस जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। 

Tata Safari Red Dark Edition Launch & Price

कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी लांच डेट के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में इसे लांच किया जा सकता है। वहीं कीमत की बात करें तो रेगुलर सफारी अकंप्लिश्ड + 6 सीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इस वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख रूपये ज़्यादा हो सकती है। हालांकि बेहतर है कि हमें कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना चाहिए। 

YouTube- Gaadiwaadi.com

Conclusion

देखिये टाटा सफारी का यह डार्क रेड एडिशन उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प है जो स्टाइल और सुरक्षा की तलाश कर रहे हैं। लाल रंग का आकर्षक बाहरी हिस्सा इसे दूसरों से अलग बनाता है। वैसे इसकी अनुमानित कीमत नियमित मॉडल से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है लेकिन जो एक प्रीमियम एसयूवी की तलाश में हैं, उनके लिए यह कार काफी बढ़िया रहेगी। 

News Source – https://www.abplive.com/auto/tata-motors-revealed-red-dark-edition-of-their-safari-suv-model-2601206

Exit mobile version