जब वर्ष 2023 में फ्रांस की मशहूर कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने Citroen C3 Aircross-2 को लांच किया तो ग्राहकों द्वारा इस गाड़ी को खूब पसंद किया गया। इसी को मद्देनज़र रखते हुए सिट्रोएन इसे आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लाने जा रही है जिसे आज लांच किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह गाड़ी ऑटोमोबाइल के बाजार में एक अधिक आकर्षक विकल्प बनेगी। ऐसे में आज हम आपको नई लांच होने वाली इस एसयूवी Citroen C3 Aircross 2024 के बारे में सारी डिटेल देने वाले हैं।
Table of Contents
Citroen C3 Aircross Specifications 2024
Engine | 1199 cc |
Seating Capacity | 7 |
Transmission | Manual/Automatic |
Mileage | 18.5 kmpl |
Expected Launch | 29 Jan, 2024 |
Citroen C3 Aircross 2024 के फीचर्स में कोई परिवर्तन नहीं
यह एसयूवी के फीचर्स के बारे में बात करें तो ऐसे उम्मीद है कि इसके फीचर्स में कोई परिवर्तन नहीं किये जाने वाले। लेकिन आवश्यक सुधार इसमें जरूर किये जाने वाले हैं। इसमें आपको मैनुअल एसी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं जिससे आपका सफर बेहद आसान और आरामदायक बन जाता है।
क्या खासियत है Citroen C3 Aircross 2024 के आटोमेटिक ट्रांसमिशन की?
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को आमतौर पर AT भी कह दिया जाता है। यह एक एक मल्टी-स्पीड ट्रांसमिशन होता है जो साधारण ड्राइविंग कंडीशन में बिना कोई इनपुट के फॉरवर्ड गियर में बदलाव करने के लिए बनाया गया है। इसका अर्थ यह है कि जब कार नार्मल ड्राइव कर रही है और गियर बदलने की जरूरत पड़ रही है तो कार खुद ही आटोमेटिक तरीके से गियर चेंज कर लेगी जिससे आपकी ड्राइविंग आसान बनती है।
Citroen C3 Aircross 2024 की इंजन पावर
इंजन के मामले में यह गाड़ी बड़ी बड़ी एसयूवी कारों को टक्कर देने वाली है। क्योंकि इसमें हमें 1.2-लीटर जेन-3 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5,500 rpm पर 108 bhp की शक्ति को उत्पन्न करता है। यह 1,750 rpm पर 190 Nm का पीक टॉर्क देता है जिससे आपका सफर काफी सुरक्षित बन जाता है। अब इस एसयूवी में SUV में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने वाला है जिसमें से ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी ट्रांसमिशन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
Citroen C3 Aircross 2024 Price in India
वर्तमान में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें तरह तरह की विशेषताएं दी जा रही हैं। मार्किट में यह गाड़ी 9.99 लाख रुपए से 12.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक की कीमत में उपलब्ध है। वहीं इस मैन्युअल वैरिएंट के मुकाबले में ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत लगभग 1.3 लाख रूपये ज़्यादा हो सकती है। यानि हो सकता है कि इसकी कीमत 10 से 15 लाख रूपये के बीच हो।
Citroen C3 Aircross Launch Date 2024
हम सभी जानते हैं कि Citroen C3 Aircross के 6 स्पीड वाले मैन्युअल वर्शन को सितम्बर 2023 में लांच किया गया था। लेकिन इसके आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वर्शन को 29 जनवरी 2024 यानि आज लांच किया जाना है। ऑटोमोबाइल ग्राहकों द्वारा इस एसयूवी से बहुत उम्मीदें लगाई जा रही हैं। देखना यह होगा कि ग्राहकों की उम्मीदों पर यह गाड़ी खरी उतर पाती है या नहीं।
निष्कर्ष
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस ने अपनी इस SUV को शक्तिशाली और बेहतर विकल्प में बदल दिया है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ इस गाड़ी से ग्राहकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। इन बढ़िया से फीचर्स के साथ यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर जैसी कारों को टक्कर देने वाली है।