एक बार फिर अपने शानदार लुक के साथ Kia Sonet Facelift 2024 फीचर जानकर होश उड़ जाएंगे होश

 न्यू किया सोनेट‎‌ 2024: लॉन्च हुई Kia Sonet facelift 2024, क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? काफी लंबे समय के इंतजार के बाद अब फिर एक बार किया अपने शानदार प्रीमियम लुक साथ पेश होने वाली है। अगर आप कार खरीदने का सोच रहे है तो इस से बहतरीन कर नहीं मिलेगी तो आप को बतादे किआ ने अपनी सॉनेट फेसलिफ्टेड को लॉन्च का दिया है

किआ ने लम्बे समय के इंतज़ार के बाद अपने सॉनेट फेसलिफ्ट की कीमत का खुलासा कर ही दिया है. चलिये देखते है किआ ने अपनी इस कर में क्या अपडेट किया है ताकि आप इस कर को खरीदने का सही फैसला कर पाएं की ये कार खरीदना सही होगा की नहीं आइए इसमें किये गए अपडेट पर एक नज़र डालते हैं, क्या है इस कर में लेटेस्ट फीचर्स चलिए जानते है इसकी पूरी जानकारी।

Kia sonet facelift 2024

Kia sonet अब पेश हो चुकी है अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ  हाल ही जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि  kia की पॉपुलर सब- 4 मीटर SUV 12 जनवरी को भारत में लॉन्च की जाएगी kia India ने 9 जनवरी को ऑफिशियल कार की कन्फर्म लॉन्च डेट  ऐलान कर दिया है। कोरियाई कंपनी ने तो 25000 रुपए के टोकन राशि पर बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। और लीडरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि जल्द ही कीमत घोषित होते इसकी डिलीवरी भी कर दी जायेगी।

 यह किया इंडिया की तरफ से तीसरा मौका है जब कम्पनी ने किसी SUV का ग्लोबल डेब्यू भारत से किया हो।

Kia sonet facelift एक्सटीरियर फीचर 2024

अब बात करें हम इसकी एक्सटीरियर फीचर की तो नए kia sonet में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसके  फ्रंट में कंपनी की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है। दोनों कॉर्नर पर सेबर टूथ स्टाइल वाले एग्रेसिव एलईडी लैंप लगे हैं। ग्रिल के नीचे फ्रंट बम्फर पर पतली एलईडी लैंप भी दी गई है। साइड में 16 इंच के स्पोर्टी क्रिस्टल कट एलॉय व्हील्स ,फुल कवर्ड बॉडी क्लैडिंग ,रूफ रेल्स और एक इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ भी लगा हुआ है। 

New Kia sonet facelift 2024 interior features
किआ सोनेट फेसलिफ्ट एक्सटीरियर अपडेट्स

रियर में कनेक्टेड टेल लैंप हैं जो सेल्टोस की तरह  दिखाई देते हैं। इसके साथ ही रियर स्पॉयलर और डार्क मैटेलिक एक्सेंट के साथ स्पॉर्टी एयरोडायनेमिक रियर स्किड प्लेट भी देखने को मिलेंगे।

न्यू किया सोनेट‎‌ फेसलिफ्ट 2024 इंटीरियर फीचर्स

न्यू किया सोनेट‎‌ फेसलिफ्ट 2024 इंटीरियर फीचर्स

इसके इंटीरियर फीचर्स भी काफी अपडेटेड हैं। डैशबोर्ड पर नया 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन , वेंटीलेटेड फ्रंट सीट,7 स्पीकर बेस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग,  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर, 360डिग्री कैमरा और एक वॉइस  ऑपरेटेड सनरूफ आदि बेहद शानदार अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट इंटीरियर डिजाइन अपडेट्स
किआ सोनेट फेसलिफ्ट इंटीरियरफ्रंट वेंटिलेटेड सींटे
4 – वे पावर ड्राइवर की सीटसेंटर फेसिया AC वेंट्स
LED एम्बिएट साउंड मूड लाइट्सबोस प्रीमियम 7 स्पीकर सिस्टम
वायरस और बेक्टीरिया प्रोटेक्शन के सात स्मार्ट एयर प्यूरिमियम 7 – स्पीकर सिस्टम10 . 25 इंच की कलर LCD MID के साथ फुली डिजिटल कलस्टर

Kia sonet facelift 2024 इंजन

नए sonet में इंजन के जबरदस्त फीचर्स मौजूद हैं। एंट्री लेवल वैरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 82 bhp पॉवर और 115 nm टॉर्क जेनरेट करता है। जो कि 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जुड़ा होगा। वहीं 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 118 bhp की पॉवर और 172 nm टॉर्क जेनरेट करता है। जो कि दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक और 6 स्पीड क्लचलेस  मैनुअल के साथ पेश होगा । 

इंजन

इसके अलावा तीसरा ऑप्शन है 1.5 लीटर डीजल इंजन में 114bhp की पॉवर और 250 nm के टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। जो की 6 स्पीड क्लच लेस मैनुअल या 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन  विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। कार का पेट्रोल इंजन 18.83 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगा जबकि डीजल इंजन 22.3 किमी /लीटर का माइलेज देगा ।

न्यू किया सोनेट फेसलिफ्ट 2024 सेफ्टी फीचर्स

बात करें इसके सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें जबरदस्त प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं  इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, इमरजेंसी स्टॉप  सिग्नल, ब्रेक असिस्ट,ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबलिटी मेनेजमेंट, एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम ,6एयर बैग्स सभी वेरिएंट्स में स्टेडर्स मिलेंगे ।  

New Kia sonet facelift 2024 safety features

 स्टार्ट एंड स्टॉप के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल फ्रंट कॉलिजन वार्निंग , लेन कीप एसिस्ट,रियर ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन एविडेंस और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है। ये आउटस्टैंडिंग फीचर्स इस कार को और भी ज्यादा बेहतरीन लुक देते हैं।

Kia sonet facelift 2024 price 

 बात करें इस नए kia sonet facelift के कीमत की तो 8 लाख रूपए  दिल्ली के एक्स शोरूम से अनुमानित कीमत पर शुरू हो सकती है। मौजूदा kia sonet के कीमत की बात करें तो 7.79 लाख रुपए  इसकी एक्स शोरूम कीमत है।

अब इसका मुकाबला tata Nexon, maruti brezza, Hyundai venue, Mahindra XUV 300, Renault kiger और nissan magnite से होगा।

CarChalao24.com मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं,रोशन को लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। और CarChalao24.com की संपादक, लेखक और ग्राफिक डिजाइनर की टीम का नेतृत्व करते हैं। अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें। About Us

Sharing Is Caring:

Leave a Comment