Hyundai Creta facelift booking open 25000 RS है टोकन अमाउंट जानिए इनके नए फीचर्स और पूरी जानकारी

2024 की नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है ।आप इसे मात्र 25000 रूपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से  बुकिंग करा सकते हैं। Hyundai Creta facelift इस नए कार की कीमत 11 लाख रूपये से 20 लाख रूपये के बीच हो सकती है।

हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को ये 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग की घोषणा कर दी है । अब आप इसे मात्र 25000 रूपये के टोकन अमाउंट पर बुकिंग कर सकते हैं। यह कार हुंडई के ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज सेंशुअल स्पॉर्टीनेस प्रीमियर इंटीरियर के साथ ही स्पेशियस केबिन और सारे लेटेस्ट फीचर्स लैस है । इस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट लीडर का अपडेटेड वर्जन 16 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा ।

New changes of 2024 Hyundai Creta facelift

बात करें इसके एक्सटीरियर लुक की तो एक्सटीरियर पुरी तरह चेंज कर दी गई है। रियर की बात करें।

DimensionHyundai creta 
Length 4300mm 
Width  1790mm
Height  1635mm
Wheelbase  2610mm
Ground clearance      190 mm
Turning radius5.3 m
Fuel tank capacity    50L
Boot space  433L
Kerb weight1228-1344kg
Gross vehicle weight1750kg

इसके साथ ही एक्सिस्टिंग टॉप फीचर्स आपको मिल जाएंगे 

  • 6 airbags
  • TPMS
  • Panoramic sunroof
  • Air purifier
  • Rear recline seat
  • Powered driver seat
  • Bose sound system
  • Ventilated front seat

Hyundai Creta facelift  engine 

इसके इंजन में भी कई नए फीचर्स देखने को मिलते हैं  1.5 लीटर एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन है जो कि 115 बीएचपी और 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।1.5 लीटर डीज़ल इंजन जो कि 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके अलावा 1.5 लीटर  टर्बो पेट्रोल इंजन जो कि 160 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है । जिसे इंजन के साथ जेनरेट किया जाने वाला है।

ट्रांसमिशन की बात करें तो इसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, CVT, 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

Hyundai Creta facelift features

इसके सुविधाओं में एक बड़ी ड्यूल इटिग्रेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ संचालित किया गया है। केबिन में डैशबोर्ड लेआउट और नया सेंट्रल कंसोल थीम ,360 कैमरा, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग , वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कार्पले कनेक्टिविटी ,ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल , पैनोरमिक सनरूफ, एबिएंट लाइटिंग और कई नए बेहतरीन फीचर्स हैं।

Hyundai Creta facelift variant and colors

हुंडई क्रेटा फेसफिल्ट को भारतीय बाजार में कुल 7 वेरिएंट E,EX,S,S(O),SX,SX टैक्स(O) और 6 बेहतरीन सिंगल  रंग और एक ड्यूल कलर विकल्पों के साथ पेश किया गया है ।

Hyundai Creta facelift design

यह कार नए होराइजन LED पोजिशनिंग  लैंप और DRL, क्वॉड बीम LED हैडलैंप्स , फ्यूटरस्टिक कॉकपिट डिजाइन वाला प्रीमियम इंटीरियर , इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ड्यूल स्क्रीन सहित सारे  बेहतरीन फीचर्स की भरमार के साथ आ रही है।

Hyundai Creta facelift price in India

आगामी 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय  बाजार में तकरीबन 11 लाख से 20 लाख के बीच में है । और इसे भारतीय बाजार में 16 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा । इसके बाद इसका मुकाबला  maruti suzuki grand vitara skoda kushaq ,toyota hyrder volkswagen taigun, Kia seltos facelift और honda elevate के साथ होने वाला है।

CarChalao24.com मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं,रोशन को लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। और CarChalao24.com की संपादक, लेखक और ग्राफिक डिजाइनर की टीम का नेतृत्व करते हैं। अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें। About Us

Sharing Is Caring:

1 thought on “Hyundai Creta facelift booking open 25000 RS है टोकन अमाउंट जानिए इनके नए फीचर्स और पूरी जानकारी”

Leave a Comment