Tata punch EV बढ़ती महंगाई में अब घर लाएं नए इलेक्ट्रिक कार 

 नए वर्ष में टाटा मोटर्स ने एक धमाकेदार शुरुआत की है अपने और एक नए इलेक्ट्रिक मॉडल tata punch EV  और अब इस बढ़ती महंगाई में ले आई है चार्जिंग कार जिसके साथ आप को अपने फैमिली ,दोस्तों के साथ खुशियां मानना हो गया अब बहुत ही आसान और बिलकुल सस्ता ,इस नए साल 2024 का बिलकुल नया मॉडल टाटा कंपनी के द्वारा संचालित कर दिया गया है।

यह टाटा कंपनी द्वारा क्रिएटेड चौथी पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार में से एक है  और जो लोग इस समय बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे उनके लिए 5 जनवरी से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जो की लगभग 21 हजार रूपए टोकन देकर बुक की जा सकती है।

Tata punch EV  exterior 

दरअसल इस नए टाटा पंच ईवी की डिजाइन  नेक्सोन ईवी से काफी मिलती जुलती है। सामने की ओर कनेक्टेड एलईडी डीआरएल दिया गया है। इसके साथ ही  स्प्लिट हैंडलैंप दिए गए हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि टाटा कि  यह टाटा की पहली कार होगी जिसमें सामने की ओर चार्जिंग सॉकेट लगी हुई है। साथ ही 16 इंच की मिस्र धातु के पहिए दिए हैं। इस कार को बिलकुल नए प्लेटफार्म  पर बनाया गया है। जिसका नाम  “एक्टिव ईवी” इसका फुल फॉर्म है “एडवांस कनेक्टेड टेक इंटीलिजेंट इलैक्ट्रिक व्हीकल ” है।

Tata punch EV interior

बात की जाए इनके इंटीरियर फीचर्स की तो इसमें बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। बात की जाए उसके केबिन की तो इसके छोटे वेरिएंट में 7इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और साथ ही डिजिटल  ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें  सिंगल पैनल सनरूफ तथा वायरलेस चार्जर आगे की ओर हवादार सीट और क्रूज कंट्रोल  जैसे बेहतरीन फीचर्स को डिजाइन किए गया है।ये फीचर्स आपको बहुत ही आरामदायक अनुभव को देंगे ।

Tata punch EV safety features

 बात की जाए इस कार के सेफ्टी फीचर्स की तो EV में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक 360 डिग्री कैमरा  तथा स्क्रुज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata punch EV variant

Tata punch EV variant की बात की जाए तो इसमें 5 वैरिएंट दिए गए हैं  जिसमें स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एंपावर्ड एंपावर्ड+ वैरिएंट शामिल है।

Tata punch EV color 

इस कार के कलर ऑप्शन की बात की जाए तो कम्पनी इस कार को कुल 9 कलर ऑप्शन के साथ पेश करने वाली है। जिसमे 4 कलर मोनो टोन व 5 कलर ड्यूल टोन में है। मोनो टोन कलर में सिवुड ग्रीन , डेटोना ग्रे, फियरलेस रेड, प्रिस्टिन व्हाइट कलर शामिल है। ड्यूल टोन कलर में इन सबके साथ ब्लैक रूफ शामिल कर दी गई है। इसके अलावा एक और नया कलर ऑक्साइड शामिल है।

Tata punch EV battery pack

 इसके बैटरी पैक के बारे में कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है  लेकिन दो बैटरी की विकल्प पेश किए जा सकते हैं। इसकी दूरी लगभग 350किलोमीटर तक हो सकती है।

CarChalao24.com मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं,रोशन को लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। और CarChalao24.com की संपादक, लेखक और ग्राफिक डिजाइनर की टीम का नेतृत्व करते हैं। अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें। About Us

Sharing Is Caring:

1 thought on “Tata punch EV बढ़ती महंगाई में अब घर लाएं नए इलेक्ट्रिक कार ”

Leave a Comment