जल्द ही Maruti की New Gen Maruti market में लॉन्च होने वाली है: न्यू जेनरेशन मारुती डिजायर में क्या है न्यू फीचर्स 

भारत मे मारुती सुजुकी की स्विफ्ट और  डिजायर के अगले मॉडल को लेकर बड़ी खबर सामने निकल कर आई है हैचबैक और सेडान कारों कि अगली जेनरेशन वर्जन को 2024 की पहली  तिमाही में लॉन्च करने की योजना बनाई गई है जिसमें बिल्कुल नया स्ट्रांग हाइब्रिड पावर इंजन मिलेगा यह इन कारों को भारत में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी कर बन सकता है । 

जैसा की अनुमान लागया जा रहा था की Maruti एक बार फिर मार्किट में अपनी न्यू कार न्यू जेनरेशन मारुती डिजायर को लॉन्च करने वाली है, सूत्रों की माने तो New Gen Maruti Dzire का सीधा टकर होंडा अमेज के साथ और हुंडई ऑरा के साथ होगा 

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में रूचि रखने वाले जानते है की मारुती जल्द ही भारतीय बाजार में न्यू जेनरेशन मारुती सुजुकी और डिजायर 2024 को लॉन्च करेगी और सूत्रों की माने तो इस कार के बारे में काफी चर्चा हो रही है जो की नई स्विफ्ट और डिजायर दोनों ही 1.2 लीटर तीन सिलिंडर पैट्रॉल इंजन के साथ लॉन्च होगी जिसको परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के लिये खरीदा जाएगा दावा किया जा रहा है, 

वैसे तो जापान ने सुजुकी ने अपने मोबिलिटी शो में न्यू Swift Concept को डिस्प्ले कर दिया, मतलब की कर का कॉन्सेप्ट जिसे आप Pre प्रोडक्शन मॉडल भी कह सकते हैं । 

सही में मारुति का यह एक बड़ा धमाका है, यह सनरूफ के साथ आ रही है नई DZIRE सेडान, जैसा कि विशेषज्ञों से पता चल रहा है कि मारुति सुजुकी इस साल 2024 के लिए अपने पोर्टफोलियो को बड़़ा अपडेट देने की तैयारी में है, पिछले साल टोक्यो मोटर शो में सुजुकी ने SWIFT के नेक्स्ट जेनरेशन कॉन्सेप्ट को पेश किया था, अब DZIRE सेडान के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को मार्केट में उतरने की पूरी तैयारी की जारी है , रशलेन के ‘रपोर्ट्स के अनुसार भारतीयों की ये पसंदीदा सेडान कार सनरूफ (Sunroof) जैसे फीचर के साथ पेश की जा सकती है 

वैसे तो देखा जाए अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है , लेकिन सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि यह एक सिंगल पेन सनरूफ होगा, और यदि कंपनी इसे सनरूफ के साथ लाती है तो यह सेग्मेंट की पहली सूडान होगी जिसमें यह फीचर मिलेगा

Maruti Dzire अपने सेग्मेंट की लीडर है, मौजूदा थर्ड जनरेशन को लंबे समय से कोई अपडेट नहीं मिला है लेकिन अब इस नेक्स्ट जेनरेशन डिजायर से काफी उम्मीद है संभव है कि मारुति अपनी इस कर के टॉप वैरियंट में सनरूफ का ऑप्शन दे 

कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में कुछ और भी मॉडल है, जैसे हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर, इनमें से अमेजन को छोड़कर बाकी तीनों कारें CNG ऑप्शन में भी आती है

न्यू जेनरेशन मारुती सुजुकी डिजायर में क्या नया है- 

अनुमान लगया जा रहा है, की न्यू जेनरेशन मारुती सुजुकी डिजायर में कुछ नया लुक देखने को मिलेगा जो न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट हैचबैक से काफी हद तक मिलता जुलता हो सकता है, माना जा रहा है, न्यू जेनरेशन मारुती डिजायर में फ्रंट डिजाइन में कुछ नया लुक देखने को मिलेगा साथ ही साथ इंटीरियर में अपडेटेड और नए ज़ेड-सीरीज़ पेट्रोल इंजन को शामिल किया जाएगा

न्यू जेनरेशन मारुती डिजायर  

नई कॉम्पैक्ट कारों में बिल्कुल नया सुजुकी 1.2- लीटर पेट्रोल इंजन (कोडनेम Z12E) मिलेगा, जो कि मौजूदा K12C इंजन के विपरीत, तीन – सिलेंडर यूनिट वाला होगा न कि चार – सिलेंडर पावरप्लांट वाला इसे टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के एक वर्जन के साथ जोड़ा जाएगा, ये दोनो ही कर पेट्रोल और सीएनजी दोनो में मिलेंगे । 

नई डिजायर में कई एडवांस फीर्चस मिलने की उम्मीद है इसमें 9 इंच का इफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, प्रीमियम डैशबोड, क्लाइमेट कंट्रोल, हेड – अप – डिस्प्ले (HUD) दिया  जा सकता है 

इसके अलावा वायरलेस मोबाइल चार्जिग पैड, 6 एयरबैग, प्रीमियम ऑडियों कंपोनेट्स नई Maruti Dzire को और भी प्रीमियम बनाएंगी, इसके अलावा कंपनी इसके इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी

Maruti New-gen Swift Car Specifications:

मूल्ये Rs. 6.50 Lakh onwards
फ्यूल टाइप Petrol
ट्रांसमिशन Manual
बॉडी स्टाइल Hatchback
लॉन्च डेट 24 September 2024

Maruti Dzire Car Specifications

मूल्ये
Rs. 6.52 Lakh onwards
माइलेज
22.41 to 31.12 kmpl
Service Cost per Year
Rs. 5354
इंजन
1197 cc
सेफ्टी
2 Star (Global NCAP)
फ्यूल टाइप
Petrol & CNG
ट्रांसमिशन
Manual & Automatic
सीटिंग कैपेसिटी 5 Seater

Maruti New-gen Swift Car डिजाइन : 

यह कर फ्रंट से वैसे ही दिखेगी जैसे की जापान मोबिलिटी शो में दिखाई गई है, साइड प्रोफाइल में कोई बड़े चेंज नहीं होंगे, इस कर में आपको एलॉय काफी ज्यादा गुड लुकिंग मिलेंगे, इंडिकेटर ORVM जिसे आउटसाइड मिरर कहा जाता है साइड मिरर उसमें मिलेगा 

पिछले वाले डोर का हैंडल बॉडी में दिया गया है जिससे काफी अच्छा लुक आ रहा है, पीछे के हिस्से में काफी ज्यादा चेंज किए गए हैं

C-shaped LED जैसे डिजाइन के बैकलाइट (tail lamp) मिलेंगे जो काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं, वैसे तो डिजाइनिंग के मामले में यह गाड़ी थर्ड जनरेशन फोर्थ जनरेशन में बहुत ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है

Maruti New-gen Swift 2024 Launch Date

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के 14 मार्च 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है।

स्विफ्ट 2024 लॉन्च कीमत

₹6.5 – 10 लाख* की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।

Maruti New-gen Swift 2024 Specs and Features

  • इंजन: 1197 सीसी
  • Transmission: Both
  • ईंधन प्रकार: पेट्रोल

Maruti New-gen Swift 2024 Seating Capacity

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के 5 सीटर मॉडल होने की उम्मीद है।

https://youtu.be/xNLhDRomw04?si=ZHW6xsfJ51W7360Q

CarChalao24.com मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं,रोशन को लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। और CarChalao24.com की संपादक, लेखक और ग्राफिक डिजाइनर की टीम का नेतृत्व करते हैं। अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें। About Us

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “जल्द ही Maruti की New Gen Maruti market में लॉन्च होने वाली है: न्यू जेनरेशन मारुती डिजायर में क्या है न्यू फीचर्स ”

Leave a Comment